जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करते समय जिला निर्वाचन आयोग की बड़ी चूक सामने आई है। नामांकन पत्रों बिक्री, जमा, जांच, वापसी, मतदान, मतगणना तक की जानकारी दी गई है। ऐसे में डिफाल्टरों के साथ या जिनके किसी कारण से नामांकन पत्र आपत्तियों के बाद निरस्त कर दिए जाते हैं, उनमें खुशी का माहौल है।
चुनाव अयोग हमेशा आपत्ति का कॉलम देता है और सुनवाई का समय भी निर्धारित करते हैं। लेकिन इस बार आयोग की ओर से जारी सूचना में इस प्रकार का कोई कालम नहीं दिया गया है। जिसे लेकर आपत्ति करने वालों में संशय बना हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी से पूछने के लिए फोन किया तो उनका फोन स्विच ऑफ मिला।
