जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। श्री प्रेमनगर आश्रम में चल रही भारतीय कुश्ती संघ से संबद्ध सेकेंड फेस आफ खेले इंडिया वुमेंस रेंकिंग रेसलिंग टूर्नामेंट इन सीनियर एंड अंडर—17 में टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने खिलाड़ियों के हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराई। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि देश की बेटियों ने विश्व में नाम रोशन किया है।
मंगलवार को श्री प्रेमनगर आश्रम में चल रहे नेशनल रेसलिंग टूर्नामेंट में आयोजकों ने बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने टूर्नामेंट में शामिल हुए खिलाड़ियों से परिचय किया और सभी को बधाई देते हुए उनकी प्रैक्टिस एवं डाइट के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्वामी यतीश्वरानंद ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि देशवासी आज देश में बेटा और बेटी में अंतर नहीं मानते। बेटा और बेटी को एक समान आगे बढ़ने का अवसर देते हैं, जिसका परिणाम बेटियां विश्व में मेडल जीतकर दे रही हैं।
इस दौरान हुए खेलों में हरियाणा की खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। 55 किलोग्राम में हरियाणा की मीनाक्षी ने गोल्ड, आरती ने सिल्वर, ज्योति एवं पंजाब की मनप्रीत ने ब्राउंज मेडल जीता। 53 किलोग्राम में दिल्ली की ममता ने गोल्ड, हरियाणा की संगीता ने सिल्वर, पिंकी और राजस्थान की शीतल तोमर ने ब्राउंज मेडल जीता। 68 किलोग्राम में हरियाणा की आरजू ने गोल्ड, मेघना ने सिल्वर, गुजरात की खूशबू एवं दिल्ली की शिखा दबास ने ब्राउंज मेडल जीता। 72 किलोग्राम में हरियाणा की रीतिका ने गोल्ड, दिल्ली की दिनेश सागवान ने सिल्वर, हरियाणा की मंजू ने ब्राउंज मेडल जीता। 76 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली की बिपाशा ने गोल्ड, हरियाणा की रविता कुमारी ने सिल्वर, भावना एवं दिल्ली की खुशी ने ब्राउंस मेडल जीता।