जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस के हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के जिलाध्यक्ष बनने पर राजीव चौधरी के स्वागत कार्यक्रम जारी है। उन्होंने स्वागत के दौरान कांग्रेस को बूथस्तर पर मजबूत करने को आह्वान किया।
लालढांग क्षेत्र के ग्राम गैंडीखाता में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरदार परमजीत के आवास पर वरिष्ठ कांग्रेसियों से मुलाकात के दौरान कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरदार परमजीत सिंह, शैलेंद्र पाठक, अशोक सैनी को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए उनसे आशीर्वाद लिया। शैलेंद्र पाठक और परमजीत सिंह ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का होगा। राजीव चौधरी के नेतृत्व में हरिद्वार जनपद के अंदर कांग्रेस एक मजबूत संगठन के रूप में उतरेगी, जो 2022 में कांग्रेस की सत्ता को लाने के लिए कारगर साबित होगी। राजीव चौधरी जुझारू कर्मठ और संघर्षशील जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता को कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाकर सही फैसला किया। मुख्य रूप से संतोष सिंह, हिमांशु शर्मा, मनीष सैनी, मोहित सैनी, आनंद रावत, अनिल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। राजीव चौधरी ने कहा कि कार्यकारी जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी और जिले में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कांग्रेस का वरिष्ठ लोगों से आशीर्वाद लिया है मुझे पूरा विश्वास है वरिष्ठ लोगों के आशीर्वाद और नौजवानों के जोश का कांग्रेस में समावेश होगा। उन्होंने कहा कि एक मजबूत संगठन बनाकर बूथ व वार्ड स्तर पर ग्राम स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य किया।