जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। एचआरडीए की कार्रवाई निरंतर जारी है। एचआरडीए ने जमालपुर, जियापोता, जगजीतपुर में दों काॅलोनियां एवं कुछ दुकानों को सील किया। बिना अप्रूव्ड काॅलोनी काटने वालों को हिदायत दी है कि वे काॅलोनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें अप्रूव्ड करा लें। ताकि वहां पर घर बनाने वालों को समस्याओं से जुझना न पड़े।
जिलाधिकारी उपाध्यक्ष हरिद्वार.रूड़की विकास प्राधिकरण विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार.रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में बुधवार को भी तीन अवैध निर्माण एवं कालोनियों को सील करने की कार्रवाई की गयी। सचिव हरिद्वार.रूड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि संदीप द्वारा डिवाईन लाईट स्कूल के सामने, जमालपुर रोड जगजीतपुर हरिद्वार में की गई अवैध दुकानों के निर्माणों को सील कर दिया। इसी के साथ कर्ण विहार के सामने जमालपुर.जियापोता मार्ग हरिद्वार में विकसित की गयी अवैध कालोनी मधुबन विहार को तथा जियापोता.जमालपुर रोड पर जियापोता हरिद्वार में विकसित की गयी अवैध कालोनी को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान अधिशासी अभियन्ता माधवानन्द जोशी, सहायक अभियंता पंकज पाठक, अवर अभियंता आकाश जगूडी व स्टाफ की टीम ने की।
जिलाधिकारी उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जाएंगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।