जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। 2 दिन पूर्व संपत्ति विवाद को लेकर रूड़की के शेखपुरी में हुई मारपीट व जबरदस्ती कब्जे की घटना को लेकर दलित आर्मी सामाजिक संगठन भी अब सक्रिय हो गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन तेश्वर ने रुड़की में पीड़ित परिवार व थानाध्यक्ष से मुलाकात की एवं कहा कि लंबे समय से दलित समाज शोषण अत्याचार के षड्यंत्र के बीच में फसा रहा है और आज भी कुछ दलाल दलितों के नाम का संगठन बनाकर दलितों को जोड़ते हैं और उसके बाद समुदाय विशेष द्वारा षड्यंत्र साजिश के तहत दलितों का शोषण व अत्याचार करते हैं। ऐसा ही मामला रुड़की मैं देखने को मिला महिला दीपाली पति शुभम रुड़की के रहने वाले हैं। वह दलित समाज से आते हैं लंबे समय से उनको बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर संगठन चलाने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग व प्रदेश के अधिकारी घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता की व उनकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया। वह मारपीट की बच्चों के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर संगठन चलाने वाले जय भीम जय भीम का नारा देने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने शुभम के घर पर कब्जा करने की कोशिश की व मकान ना छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी। इसकी सूचना दलित आर्मी के संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष नवीन तेश्वर को मिलते ही कार्यकर्ताओं के साथ इस दुख की घड़ी में वह पीड़ित परिवार के साथ खड़े हुए। प्रदेश अध्यक्ष नवीन तेश्वर ने कहा के दलित आर्मी ऐसे गुंडे माफियाओं को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए देर नहीं करेगी और समाज से उन्होंने मांग की कि जो लोग अपने समाज के हित के लिए खड़े नहीं हो सकते, उनका विरोध करें व उन्हें समाज से बाहर का रास्ता दिखाएं उपस्थित रहे। दलित आर्मी समाजिक संगठन के विभाग अध्यक्ष अमित मुल्तानिया, जिला उपाध्यक्ष राकेश लाहौट, जिला उपाध्यक्ष ललित वाल्मीकि, जिला मंत्री संजय, जिला कोषाध्यक्ष सुमित वाल्मीकि, ज्वालापुर नगर उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, जिला संगठन मंत्री चंद्र प्रकाश, हरिद्वार नगर अध्यक्ष पदम कांगड़ा की हरिद्वार नगर उपाध्यक्ष हनी चौटाला समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।