गौरव रसिक, ब्यूरो रिपोर्ट
हरिद्वार। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर स्थित भाजपा कार्यालय में संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती के अवसर पर पूर्व संध्या पर हर्षोल्लास से कार्यक्रम किए। बाबा साहब के आदर्शों को अपनाने का प्रण लिया। इस मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान भी वहां मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि डा. भीमराव आंबेडकर सर्वसमाज के आदर्श हैं और हितेषी भी। संविधान बनाकर उन्होंने देश को एक नई दिशा प्रदान की है। हमारी आज की युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए और साथ ही उनको धन्यवाद भी देना चाहिए उनका यह सहयोग देश हित में रहा और एक नई दिशा में चलने के लिए देश को संविधान के रूप में एक नया आयाम दिया।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि आज बाबा साहेब के सपनों को साकार करने का काम भाजपा की सरकार कर रही हैं। भाजपा की सरकार में आरक्षण को बचाने का काम किया है, जबकि विपक्ष ने कोर्ट आदि में याचिका डलवाकर आरक्षण पर रोक लगाने का नाकाम प्रयास किया है, जिसे क़तई लागू नहीं होने दिया जाएगा।
अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष तेलूराम प्रधान ने कहा कि दलित, दबे-कुचले लोगों के मसीहा बाबा साहेब ने समांतर जीवन जीने का रास्ता दिखाया। जिससे आज सभी एक घाट पर स्नान कर रहे हैं। उन्होंने देश में फैली छूयाछूत को दूर कराया, लेकिन आज भी तुच्छ मानसिकता के लोग जातिगत राजनीति कर रहे हैं। लेकिन उनका भविष्य उज्ज्वल नहीं है।
विधायक सुरेश राठोर व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि बाबा साहेब ने आदर्शो पर चलकर ही भाजपा की सरकार सत्ता में आइ। उन्होंने मायावती का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ने ही उन्हें समर्थन देकर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाया। जिसने उनका विरोध किया, उनके साथ ही गठजोड़ कर बाबा साहेब से आदर्शों को धराशायी किया। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब के आदर्शों को अपनाते हुए सभी वर्ग का एक समान विकास किया है।
इस मौके पर बहादराबाद मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, पार्षद मनोज प्रालिया, पार्षद विपिन शर्मा, पार्षद विकास कुमार, लव शर्मा, संजय सिंह, अमित वालिया, कमल प्रधान, सन्नी, राहुल, अजय बबली, सुबे सिंह, नितिन, प्रवीण दास चतरसेन, अमरीश कुमार, सुरेश, कमल किशोर, मनीष चौटाला, राजवीर, ओमपाल सिंह, राजेंद्र, सुरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, राजू मौजूद रहे।
