गौरव रसिक, ब्यूरो रिपोर्ट
हरिद्वार। भारतरत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र को आग लगाने तथा उनके प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले जयप्रकाश मिश्र के खिलाफ भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री संजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर पुलिस चौकी में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने एवं तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
इस मौके पर जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि तथाकथित राष्ट्रवादी पार्टी आंफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता व दलितों के मसीहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए चित्र फाड़कर आग लगाई गई और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इससे संपूर्ण दलित समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। ऐसे जातिवाद व देशद्रोह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस प्रशासन को तुरंत प्रभाव से एससी एक्ट व देशद्रोही आदि सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए। अनुसूचित मोर्चा के बहादराबाद मंडल अध्यक्ष मोनज प्रालिया ने कहा है कि महापुरुषों का अपमान कर अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान अमित वालिया, प्रवीण दास, राहुल, सन्नी पारचे, सुनील कुमार, अजय बबली, सुबे सिंह, मनोज कुमार, सुमित आदि शामिल रहे।
