जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी ने हरिद्वार के जिलाध्यक्ष रामकुमार राणा को हटा दिया है। उनके स्थान पर रुड़की क्षेत्र के जिला पंचायत के दिग्गज नेता डॉ एसपी बावरा को ज़िम्मेदारी दी है। वे आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी को एकजुट कर सामंजस्य बैठाने का काम करेंगे।
हरिद्वार में बसपा के जिलाध्यक्ष की कमान रामकुमार राणा के हाथ में थी, लेकिन वे बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ बसपा के सिधांतो पर खरा नहीं उतर पा रहे थे। मैदान में उनकी सक्रियता कम थी, दूसरे वे कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों के बीच सामंजस्य स्थापित नहीं कर पा थे, जिसके चलते हुए उन्हें पदमुक्त कर दिया। उनके स्थान पर डॉ एसपी बावरा को जिलाध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। वे जिला पंचायत चुनाव के रणनीतिकार हैं, उनका अनुभव पार्टी को मिलेगा। वे पूर्व लोकसभा प्रभारी व तीन बार के जिला पंचायत सदस्य के साथ एपूर्व राज्यमंत्री रहें हैं। वे मधुर व्यवहार एवं मिलनसार स्वभाव के हैं। उनके नियुक्त होने पर बसपा के कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
