हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी ने दूसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें प्रहलादपुर सीट से चौधरी राजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है। सूची जिलाध्यक्ष अनूप सिंह ने जारी कर दी है। अभी 9 प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की जा सकी है। सूची में सलेमपुर 2 से अनीता को प्रत्याशी बनाया है। बाणगणा से आफरीन को, मेहवड खुर्द से योगेश प्रमुख को, ढाढेकी ढाणा से रविंद्र सिंह आढ़ती पर विश्वास जताया है।