जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर हरिद्वार लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदारी अरुण कुमार को सौंपी है। अरुण कुमार जिला पंचायत चुनाव में अह्म भूमिका निभाते हुए बसपा का अध्यक्ष बनाने का काम करेंगे। इसके बाद विधानसभा—2022 के लिए जीतोड़ मेहनत करेंगे।
शनिवार को बसपा के प्रदेश प्रभारी मदनलाल और प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने लोकसभा हरिद्वार की जिम्मेदारी युवा नेता अरुण कुमार को सौंपी। प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने कहा कि बसपा में युवाओं के साथ सभी वर्ग को सम्मान मिलता रहा है। बसपा की नीतियों से उत्तर प्रदेश का विकास हुआ। लेकिन आज साम्प्रदायिक ताकतों ने देश का माहौल बिगाड़कर युवाओं को बेरोजगार कर दिया है। इससे मजदूरों को तो बुरा हाल हो गया है। लेकिन बसपा की सरकार फिर से बनेगी और सभी का विकास होगा।
जिलाध्क्षक्ष एसपी बावरा ने अरुण कुमार की नियुक्ति की जानकारी देते हुए बताया कि अरुण कुमार बहुत ही जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता हैं, उन्होंने मजदूर हित में अनेक आंदोलन चलाते हुए उन्हें न्याय दिलाया है।
जोन कोर्डिनेटर राजदीप मैनवाल ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि अरुण कुमार का लाभ जिला पंचायत चुनाव में मिलेगा। वे पार्टी का जनाधार बढ़ाने का काम करेंगे।
नवनियुक्त लोकसभा प्रभारी अरुण कुमार ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसको वे बखूबी निभाते हुए पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।