जोगेंद्र मावी, ब्यूरो

हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी ने एक पहली सीट जीतकर हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में अपना खाता खोल दिया है. चुनाव में आदर्श टिहरी नगर सीट से जयंत चौहान की पत्नी मोनिका चौहान ने जीत दर्ज की है. वे करीब 500 मतों से जीती है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के महावीर रावत तो तीसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी रही है. इस जीत के साथ  हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की धनपुरा सीट को छोड़कर अन्य सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीत की ओर है.

जमालपुर कला, गैंडीखाता, बहादुरपुर जट्ट, बाण गंगा, भिककमपुर- जीतपुर में भाजपा प्रत्याशी जीत की ओर हैं. जबकि भगतनपुर- आबिदपुर पर गिनती शुरू हुई है.