जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। एचएनबी विश्वविधालय प्रशासन ने कुंभ मेला के चलते हुए 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक के बीच होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी हैं। परीक्षा की नई तिथि वेबसाईट पर घोषित कर दी जाएँगी।
एचएनबी विश्वविद्यालय से संबद्ध एसएमजेएन पीजी कालेज के प्राचार्य डा एसके बत्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण ने परीक्षा स्थगित करने की सूचना जारी कर दी है। सूचना के तहत सत्र 2020-21 मुख्य तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम के सभी कक्षाओं के सभी कान्द्रों के परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है , कि वर्तमान में जनपद हरिद्वार के अर्न्तगत महाकुम्भ मेला -2021 का आयोजन किया जा रहा है । यात्रियों / श्रद्धालुओं का भारी संख्या में आगमन होगा । कोविज -19 को दृष्टिगत रखते हुए इस विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में सम्मिलित छात्र / छात्राओं की सुरक्षा एवं जिलाधिकारी जनपद हरिद्वार के आदेश का संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है , कि दिनांक 09-04-2021 से दिनांक 15-04-2021 तक होने वाली समस्त पाठ्यक्रम की सभी केन्द्रों की परीक्षाएं स्थगित की जाती है । स्थगित परीक्षाओं की तिथि अविलम्ब विश्वविद्यालय की बेबसाइट hnbgu.ac.in जारी कर दी जायेगी । पैरामेडिकल की परीक्षाएं जो कि माननीय उच्च न्यायालय , उत्तराखण्ड के आदेशानुसार आयोजित की जा रही है , वह यथावत जारी रहेगी । इनका केन्द्र एसजीआरआर नर्सिग कालेज ऑफ एजूकेशन देहरादून निर्धारित है। जबकि 14-04-2021 की स्थगित परीक्षा की तिथि पूर्व में घोषित की जा चुकी है।