जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र निवासी फेरुपुर गांव के बदमाश ने शिवालिकनगर निवासी महिला की सोने की चेन लूट ली। जिसे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सोने की चेन बरामद कर जेल भेज दिया।
शिकायतकर्ता राजेश पुत्र रमेश चंद निवासी शिवालिक नगर रानीपुर द्वारा कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि प्लेटिना मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवक ने झपट्टा मारकर चाची के गले से सोने की चेन लूटकर ली।
उक्त घटना के अनावरण हेतु कोतवाली रानीपुर पुलिस व सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया था। सीसीटीवी फुटेज देखने एवं अथक प्रयास के पश्चात गठित टीम ने एक व्यक्ति को लूटी गई चेन व घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ पकड़ा गया है। जिसे कोर्ट ने जेल भेज दिया।
बदमाश का विवरण
1- ललित पुत्र योगेश कुमार निवासी फेरूपुर गंगदासपुर कठिया थाना पथरी हाल पता गली नंबर ए.3 सुभाष नगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 34वर्ष
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
रानीपुर कोतवाली निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई नितिन चौहान, एसआई यशवीर सिंह, कॉन्स्टेबल दीप गॉड, अजय कुमार, विवेक गुसाईं का सहयोग रहा।
