संजय चौधरी, ब्यूरो
फ़िल्म स्टार भी चोरी कर सकते हैं, ये उन्होंने स्वम स्वीकार किया है।
फ़िल्म स्टार अमिताभ बच्चन ने एक कविता चोरी कर अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रकाशित करने पर लेखिका से माफ़ी माँगी हैं। ये जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर पर दी। उन्होंने Tisha Agarwal से माफ़ी माँगी है। कविता भी पोस्ट की हैं।

ये थी कविता
थोड़ा पानी रंज का उबालिये
खूब सारा दूध ख़ुशियों का
*थोड़ी पत्तियां ख़यालों की..*
थोड़े गम को कूटकर बारीक,
हँसी की चीनी मिला दीजिये..
*उबलने दीजिये ख़्वाबों को*
*कुछ देर तक..!*
यह ज़िंदगी की चाय है जनाब..
इसे तसल्ली के कप में छानकर
*घूंट घूंट कर मज़ा लीजिये…!!
