जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। विश्व पर्यावरण दिवस पर बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता लाने के लिए प्लास्टिक वास्ट के माध्यम से किचन गार्डन चैलेंज, चित्रकला प्रतियोगिता , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए सुंदर एवं आकर्षक कृतियाँ बनाई।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत आदर्श युवा समिति द्वारा विकास खंड बहादराबाद क्षेत्र के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की 200 महिलाओं एवं 80 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया है,जिसके अन्तर्गत कोविड 19 को ध्यान रखते होए यह कार्यक्रम पूरी तरह से वर्चुअल किया गया इसमें प्लास्टिक वास्ट के माध्यम से किचन गार्डन चैलेंज, चित्रकला प्रतियोगिता , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया तथा प्रतिभागियों के द्वारा अपनी गतिविधियों को सेल्फ़ी के माध्यम से साझा किया गया। कोवीड को ध्यान में रखते होए मास्क अप और हैंड वाश चैलेंज भी दिए गए जिसमें प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा अपनी सेल्फी तथा वीडियो शेयर किए। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षण दिया है, तथा राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण पर विभिन्न रूप से चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रतिभाग किया है। आदर्श युवा समिति के अध्यक्ष लखबीर सिंह बताया कि विश्वभर में 5 जून के दिन हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिन कई कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण और प्रदूषण से हो रहे नुकसान के प्रति जागरुक किया जाता है।
प्रदूषण का बढ़ता स्तर पर्यावरण के साथ ही इंसानों के लिए खतरा बनता जा रहा है. इसके कारण कई जीव-जन्तू विलुप्त हो रहे हैं। वहीं इंसान कई प्रकार की गंभीर बिमारियों का शिकार भी हो रहे हैं। आदर्श युवा समिति के परियोजना प्रबंधक पवन कुमार सैनी ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आदर्शा युवा समिति की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालों में मौहम्मद सफी, कादंबरी, प्रतिमा भारद्वाज, विनीता, रितू, रीना आदि शामिल थे।