जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद खारी ने लक्सर विधानसभा से दावेदारी प्रस्तुत करते हुए केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे को अपनी उपलब्धियां एवं लक्सर में जीत का समीकरण बताया। कमेटी अध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारियों का उन्होंने स्वागत किया।
सोमवार को सैनी धर्मशाला में विधानसभाओं से दावेदारी करने वाले नेताओं का इंटरव्यू किया। इंटरव्यू के लिए केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे हरिद्वार पहुंचे थे। उन्होंने सभी दावेदारों से बातचीत की और विधानसभावार समीकरण पूछे। लक्सर विधानसभा से दावेदारी कर प्रचार प्रसार में जुटे वरिष्ठ नेता प्रमोद खारी ने केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया। प्रमोद खारी ने कहा कि यदि पार्टी ने उन पर विश्वास जताया तो सीट को जीताकर विधानसभा पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों का भारी समर्थन उन्हें मिल रहा है।
