जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार के प्रसिद्ध समाजसेवी प्रमोद खारी को विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग का सलाहकार बनाए जाने पर समर्थकों में ख़ुशी है। उन्होंने उम्मीदव जताई है कि लीगों को प्रमोद खारी के माध्यम से अपनी बात रखने का मौक़ा मिलेगा।
कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक प्रमोद खारी को बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है। प्रमोद खारी को विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग का सलाहकार बनाया है। प्रमोद खारी लगातार जनसेवा के कार्यों में भागीदारी कर रहे हैं। पुलिस को बड़ी संख्या में सुरक्षा किट उपलब्ध कराई। अब वे निरंतर ग़रीबों को राशन वितरण करने में लगे हुए हैं। वे असहाय लोगों के इलाज के लिए भी दवा के साथ नगद में सेवा दे रहे हैं। प्रमोद खारी को लेकर समर्थकों एवं आम लोगों में बेहद ख़ुशी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रमोद खारी उनकी समस्याओं को निवारण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे। प्रमोद खारी का कहना है कि संघठन ने जो उनपर विश्वाश जताया है उस पर वे खरा उतरने का काम करेंगे।