जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। लालढांग में भाजपा की केंद्र सरकार पर महंगाई, बेरोज़गारी, रसोई गैस, पेट्रो पदार्थ के दाम बढ़ाने के नाम पर जनता को लूटने का आरोप लगाते हुए युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने  प्रधानमंत्री का पुतला फूँककर विरोध जताया।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर एवं उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव के निर्देश पर युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में देश में बढ़ती हुई महंगाई बेरोजगारी रसोई गैस डीजल पेट्रोल पर बेतहाशा दामों में वृद्धि के खिलाफ लालढांग बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। पुतला दहन से पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजीव चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के उद्योगपतियों से प्यार की वजह से ही आज देश को इस भारी महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। जहां हमारे पड़ोसी देशों में डीजल पेट्रोल बहुत सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ आज भारत में दुनिया का सबसे महंगा डीजल पेट्रोल रसोई गैस दिया जा रहा है। महंगाई के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पूर्ण रूप से विफल साबित हुए। राजीव चौधरी ने जनता से अनुरोध किया। धर्म जाति की राजनीति से ऊपर उठकर आप सबको केंद्र सरकार के जनविरोधी फैसलों के खिलाफ सड़कों पर उतरना होगा। आज पूरे देश में अराजकता का माहौल है। बेरोजगारी निरंतर बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ किसान कृषि बिल के खिलाफ साढ़े 3 महीने से धरने पर बैठे हैं, लेकिन इस गूंगी बहरी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शैलेंद्र पाठक और इरफान ने कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी इन जनविरोधी फैसलों को वापस नहीं लेगी। कांग्रेस के लोग इसी तरीके से गांव गांव शहर शहर जाकर भारतीय जनता पार्टी के इन जनविरोधी फैसलों के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष इरफान ब्लॉक अध्यक्ष जयप्रकाश तोपाल, शैलेंद्र पाठक, नीरज कश्यप, इंद्रजीत, अमरजीत सिंह, इरफान, सुरेंद्र सिंह नेगी, नजर हसन अंसारी, रविंद्र, सचिन, सूरज रावत, पवन पाल, पंकज रावत, प्रमोद सती आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।