जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। एमबी इंटर कालेज हल्द्वानी में तीस दिसम्बर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने व्यवस्था सुदृढ़ कराने में पूरी ताक़त झोंक रखी है।
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद तीन दिनों से हल्द्वानी में डेरा जमाए हुए हैं। वे हर पहलुओं से रैली की व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। वे दिन-रात मैदान में डटे हुए हैं। हर पहलुओं पर पर नज़र रखे हुए हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री की रैली एतिहासिक होगी। रैली में किसी प्रकार की भी चूक नहीं होने दी जाएगी।
