जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद बेहद उत्साहित है। उनके प्रधानमंत्री के मिलने से क्षेत्र की जनता में भी खुशी का माहौल है। प्रधानमंत्री से मिलने के बाद स्वामी यतीश्वरानंद का कहना है उनके चेहरे पर तेज है और उनके कार्यकाल में देश के सभी वर्गों का चहुंमुखी विकास हुआ है और यह गति जारी रहेगी।
ऋषिकेश में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हैलीपैड पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्रियों, सांसदों एवं विधायकों ने स्वागत किया। प्रत्येक बार स्वागत गुलाब का फूल देकर किया जाता था, लेकिन इस बार हाथ जोड़कर अभिनंदन करते हुए स्वागत किया। इस स्वागत के दौरान हरिद्वार ग्रामीण विधायक एवं कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री ने भी उनका अभिवादन स्वीकार किया। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद प्रधानमंत्री का स्वागत करने के दौरान बेहद उत्साहित रहे।

स्वामी यतीश्वरानंद का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर वर्ग का विकास हुआ। कोरोना कार्यकाल जैसी विशेष परिस्थितियों में देश को विकास के पथ पर अग्रसर रखा। श्रमिक, मजदूर, व्यापारी, किसान हो या उद्यमी सभी के हित के लिए योजना बनाकर उनका लाभ दिलाया। उन्होंने कहा कि देश की बागडौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है।