संजय चौधरी, ब्यूरो
किसान आंदोलन के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का विरोध करते हुए 11:00 से 11:30 बजे तक थाली-ताली बजाकर विरोध व्यक्त किया।
इंकलाबी मजदूर केंद्र, भेल मजदूर ट्रेड यूनियन व प्रगतिशील महिला एकता केंद्र के कार्यकर्ताओं ने बीएचईएल के सेक्टर 4 में किसान आंदोलनों द्वारा पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात 11:00 से 11:30 इसी समय उनकी आवाज को न सुनने के लिए थाली बजाकर आदि आवाज कर इसका विरोध करने का आह्वान किया था।
इंकलाबी मजदूर केंद्र के हरिद्वार प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि देश के किसान 1 महीने से रात दिन देश के राजधानी को घेरे हुए हैं परंतु तथाकथित दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में किसानों के मांगों को नहीं सुना जा रहा है बल्कि अंबानी अडानी व अन्य कारपोरेट के लिए केंद्र सरकार एक के बाद एक काले कानून ला रही है। भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष राज किशोर ने कहा कि आज किसान आंदोलन को पूरे देश के किसानों मजदूरों व अन्य मेहनतकशो का पूरा-पूरा समर्थन मिल रहा है। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की निशा ने कहा कि इस आंदोलन में किसान आंदोलन ने एक इतिहास रच दिया है इस आंदोलन में किसान पुरुषों के साथ महिला किसान भी बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रही हैं। महिलाओं की भागीदारी से आंदोलन की जीत सुनिश्चित है प्रधानमंत्री के मन की बात के विरोध में अवधेश कुमार,सत्यवीर सिंह, पंकज, हरीश, कुलदीप, नितिन, विजय, राम कुमार अरविंद कुमार, बृजराज आदि शामिल रहे।
