हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने कहा कि उतराखंड प्रदेश का भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने इतना दोहन किया है कि विकास के बजाय विनाश होने लगा है। प्रदेश की जनता इतनी परेशान हो चुकी है कि वो तीसरा विकल्प तलाश रहे हैं, उन्हें ये विकल्प बसपा की पार्टी देगी।

शुक्रवार को मानकपुर आदमपुर गांव में कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्य्क्श नरेश गौतम ने कहा कि सबसे पहले पार्टी को जिला पंचायत चुनाव में अपना बोर्ड बनाना है। उन्होंने सभी को एकजुट होकर जिला पंचायत के चुनाव में जुटने को आह्वान किया। उन्होंने बसपा की नीतियों व विकास कार्यों का प्रचार करने को कहा। प्रदेश महामंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने सर्वजन हिताय का नारा दिया और सभी वर्ग समुदाय का विकास किया। आज भी उनके विकास कार्यों से जनता प्रभावित है। उन्होंने हरिद्वार जनपद में होने वाले पंचायत चुनाव जीतने के लिए आह्वान करते हुए कहा कि विधान सभा- 2022 की जीत का रास्ता निकलेगा। इस  मोके पर ग्राम मानकपुर आदमपुर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि नरेश गौतम प्रदेश अध्यक्ष, मदन लाल प्रदेश प्रभारी, चौ राजेंद्र सिंह प्रदेश महामंत्री, मो शहजाद पूर्व विधायक , रामकुमार राणा जिलाध्यक्ष, डाँ सोमपाल बावरा, रवीन्द्र कश्यप,प्रधान रामपाल सिंह, संदीप चौधरी, सुनील, मनवीर सिंह, डा मनोज, आदित्य ब्रजवाल, प्रदीप चौधरी, विधान सभा अध्यक्ष चंद किरण, लोकेंद्र, वरुण प्रधान, मून्नु राणा समेत काफ़ी संख्या मे गांव के लोग उपस्थित रहे ।