जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। एक बच्चा एक पौधा के संदेश के तहत पौधारोपण एवं वितरण के कार्यक्रम में टीम जीवन के संरक्षक मनोज गर्ग ने कहा कि प्रकृति को हरा भरा रखने के लिए पौधे लगाकर उनकी परवरिश करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के माध्यम से पौधारोपण कार्य जारी रखेंगे।
एक बच्चा – एक पौधा इस संदेश के माध्यम से टीम जीवन के संरक्षक एवं प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने दीक्षा राइज़िंग स्टार्स पब्लिक स्कूल, ज्वालापुर के प्रांगण में अभिभावकों व शिक्षिकाओं की उपस्थिति में 150 बच्चों को पौधों का वितरण कर उनको जीवन में एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल के डायरेक्टर डॉ गौरव अग्रवाल, पूजा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से अतिथियों का स्वागत कर बच्चों को पर्यावरण ही जीवन है इसका महत्व बताते हुए सभी से आग्रह किया कि जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाकर उसकी देखभाल की भी जिम्मेदारी लें। जैसे हम अपने बच्चों की परवरिश करते है इसी प्रकार उनकी भी करें अभी कोविड के समय मे हम सभी ने प्रत्यक्ष देखा है कि ऑक्सीजन की कितनी कमी थी इसका मुख्य कारण निरन्तर पेड़ पौधों का कम होना है। हम सभी का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि इस दिशा में जागरूक होकर अधिक से अधिक पेड़ लगायें जाएं।
मनोज गर्ग ने आश्वाशन दिया कि टीम जीवन पौधों की कमी नहीं आने देगी जितने भी पेड़ चाहिए वह उपलब्ध कराकर देंगे। साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी से आग्रह किया कि वेक्सिनेशन भी अवश्य कराएं। कार्यक्रम में रोहित शर्मा, कामनी शर्मा, आयुष राही, शिक्षक व स्कूल स्टॉफ मौजूद था।

टीम जीवन के संरक्षक मनोज गर्ग एक बच्चा—एक पौधा के तहत जागरूकता करते हुए।