जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पर्यावरण युक्त पॉलिथीन मुक्त हरिद्वार कुंभ 2021 ने पर्यावरण गतिविधि के अंतर्गत मातृशक्ति की बैठक त्रिमूर्ति नगर में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता जिला प्रचारक अमित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने की। बैठक में पूर्व व प्रथम महापौर तथा महामंत्री पर्यावरण समिति कुंभ 2021 मनोज गर्ग तथा आशुतोष शर्मा संयोजक, पर्यावरण समिति कुंभ 2021, डॉ विपिन यादव जिला संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, डॉक्टर संगीता गौड़ जिला प्रमुख महिला विंग, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, डॉक्टर मनीष, सह संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि तथा रेखा, संयोजक मंडल सदस्य मातृशक्ति कामिनी शर्मा, अरुणा बंसल, सुषमा चौहान तथा गोमती मिश्रा आदि उपस्थित रहे तथा जिला प्रचारक अमित तथा मनोज गर्ग के द्वारा, इको ब्रिक बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय रहने पर बच्चों को पुरस्कृत किया। कक्षा चार में पढ़ने वाली बालिका युविका को तथा प्रत्यूषा सैनी को पुरस्कार प्रदान किया।
समिति के महामंत्री मनोज गर्ग ने उपस्थित मातृशक्ति को सिंगल टाइम यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नबकरने का आह्वान किया तथा किस तरह से वह ईको ब्रिक बनाकर पॉलिथीन को यहां वहां ना फेंककर या कूड़ेदान में न डालकर प्लास्टिक की खाली बोतल में भरकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य घर में रहकर ही कर सकती हैं। यह संदेश दिया तथा बच्चों को और महिलाओं को कपड़े के थैले का वितरण किया और उन्हें उनका ही उपयोग करने की सलाह दी। जिला प्रचारक अमित, डॉ विपिन यादव व डॉक्टर संगीता गौड़ ने संयुक्त रुप से मातृशक्ति व बच्चों को पॉलिथीन व वन टाइम यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने का संकल्प दिलवाया तथा उनसे आग्रह किया कि वह सभी पर्यावरण गतिविधि में अपने अपने घरों में रहकर भी दायित्व का निर्वाह कर सकती हैं अपने बच्चों को पॉलीथिन व प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से बचा सकती हैं । डॉ संगीता गौड़ ने महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की प्रमुख कार्यकर्ता कहा क्योंकि इस अभियान का प्रारंभ घर से ही होगा और महिलाएं यदि जागरूक होंगी तो परिवार के अन्य लोगों में भी जागरूकता आएगी। जिला प्रचारक अमित ने महिलाओं को अपने परिवार के साथ-साथ समाज व देश के प्रति भी अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर नीतू कश्यप, सारिका यादव, डॉ भारती, एडवोकेट शिखा सैनी, शाइस्ता खान, सोनिया अरोड़ा, रश्मि चमोली, प्रेमलता मौर्य, सुमन सिंह, रेनू सैनी, कुसुम लता, मुनेश, मनीषा, कमला नेगी, रीना धीमान सुनीता सैनी, उमा सिंघल, कुसुम धीमान, सपना धीमान, सीमा तोमर, बबीता मलिक, सुमन भट्ट आदि उपस्थित रहे। डॉ विपिन यादव व सरिता सिंह ने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।
