जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ-2021 के तत्वाधान में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की भव्य व दिव्य पेशवाई का स्वागत अभिनंदन किया गया।
बुधवार को भव्य रूप से निकाली गयी निरंजनी व आनन्द अखाड़े की पेशवाई का गोविंदपुरी में एसएमजेएन पीजी कालेज के सामने पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ-2021 के महामंत्री मनोज गर्ग के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। पेशवाई में शामिल निंरजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी, आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी, निंरजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज व अन्य संतों का फूलमाला पहनाकर स्वागत करते हुए समिति के महामंत्री एवं पूर्व महापौर मनोज गर्ग ने कहा कि सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में संत महापुरूषों की निर्णायक भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि यह सच में एक अलौकिक दृश्य था कि पूज्य संतो के दर्शन करने का सौभाग्य हम सभी समिति के सदस्यों को मिला। परम् पूज्य संतो के दर्शन कर आज हम सभी बहुत उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
आज के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में समिति के संयोजक आशुतोष शर्मा, श्रवण गुप्ता, एसएस यादव, तेजपाल सिंह, यशपाल, पराग सक्सेना, ओंकारनाथ गर्ग, कांता रावत, मोंगा, विनोद शर्मा, जगमोहन नेगी, सुमित चौधरी, प्रीतकमल, पंकज पाल, रविकांत शर्मा, मनोज शर्मा, कामिनी सडाना, संजना शर्मा, पूनम चौहान, रंजना चतुर्वेदी, सुषमा चौहान, मंजू शर्मा, ऋचा गौड़, डॉ अजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, मनीष गर्ग, विनीत अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संजीव, राजीव जोशी, अंकुर पालीवाल, अभिनंदन गुप्ता, भगत सिंह, योगेंद्र नेगी, मुकेश जोशी शामिल हुए।