जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कोरोना से पीड़ित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्वास्थ्य लाभ के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक प्रमोद खारी ने मां गंगा से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत के प्रति प्रदेश के लाखों लोगों की दुआ साथ हैं, वे जल्द स्वास्थ्य होकर जनता के बीच आएंग़े।
उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब के प्रभारी हरीश रावत परिवार के साथ कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उनका इलाज दिल्ली में एम्स में चल रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक प्रमोद खारी ने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत का स्वास्थ्य स्थिर है। वे जल्द ही स्वास्थ्य होकर जनता के बीच में आएंग़े। प्रमोद खारी ने कहा कि प्रदेश में हरीश रावत के नेतृत्व 2022 में कांग्रेस की सरकार बनेगी, साथ ही सभी विकास कार्य सुचारू होंगे। सभी क्षेत्रों का समुचित विकास होगा।