जोगेंद्र मावी, ब्यूरो

हरिद्वार। हरिद्वार के पूर्व सांसद जय भगवान राठौर के पुत्र राजन राठौर का बड़ा कारनामा सामने आया है। उसने हरिद्वार में कई लोगों के खाते खुलवाए और उनका संचालन भी खुद कर रहा था. अभी तक एक खाते से ₹9500000 (95लाख) निकालने का मामला आया है. राजस्थान पुलिस ने हरिद्वार आकर खाताधारक और खाता खुलवाने वाले आरोपी को हिरासत में लिया है.

हालांकि पूर्व सांसद की पुत्री खाते में रुपया होने की शिकायत कुछ दिन पहले ही ज्वालापुर कोतवाली में कर चुकी थी. जिसकी जांच चल ही रही थी कि राजस्थान के महावर जिले की पुलिस हरिद्वार आकर कनखल के हलवाई सरवन कुमार और ज्वालापुर कड़च्छ के निवासी संदीप को हिरासत में ले लिया. सरवन कुमार से जब पूछताछ हुई तो उसने बताया कि उसका खाता मिलने का झूठा झांसा देकर संदीप नामक युवक ने खुलवाया था. सामने आया कि उसके खाते में 95 लॉख रुपए की निकासी भी हो गई और उसे पता तक नहीं चला. उसके खाते में जो मोबाइल नंबर दिया था वह संदीप ने अपना दे दिया. संदीप पूर्व सांसद के पुत्र राजन का खास मित्र है. इस पूरे प्रकरण में राजन का ही नाम सामने आया है. राजन फिलहाल फरार है. राजन की बहन ज्वालापुर कोतवाली पहुंची और अब सफाई दी. मामला सुर्खियों में छा गया है. बताया जा रहा है कि करीब ₹32 करोड़ खातों में आए हैं. खातों की संख्या भी 2 दर्जन से अधिक है. जिनमें आधे खाते महिलाओं के हैं. श्रवण का जब खाता खुलवाया गया तो उसे 3500₹ भी दिये. उसके एटीएम व चेक बुक भी संदीप ने ले ली थी.

सामने आया है कि राजन लोगों को लोन दिलाने के नाम पर या सरकार से लाभ दिलाने के नाम पर खाता खुलवाता था. सीधे-साधे लोगों को झांसे में फंसा कर संचालन भी खुद ही कर रहा था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.