जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व मेयर मनोज गर्ग की भतीजी मनस्वी गर्ग का चयन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) में हुआ है। मनस्वी ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट क्लैट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब वे बीए एलएलबी ऑनर्स में प्रवेश लेंगी।
हरिद्वार की पॉस कॉलोनी गोविंदपुरी निवासी एवं पूर्व मेयर मनोज गर्ग की भतीजी मनस्वी गर्ग पढ़ाई में पहले से मेधावी रही है। मनस्वी गर्ग ने इंटरमीडिएट डीपीएस हरिद्वार से 98 प्रतिशत से उत्तीर्ण की। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के नार्थ कैंपस में बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश ले लिया था, लेकिन इस दौरान क्लैट की तैयारी की जाती रही। हालांकि कोरोना की वजह से घर पर ही ऑनलाइन क्लास चल रही थी और इंटरनेट आदि से तैयारी की। मनस्वी गर्ग ने बताया कि क्लैट की तैयारी करने के लिए जीतोड़ मेहनत की। पूर्व मेयर मनोज गर्ग और मनस्वी के पिता मनीष गर्ग ने बधाई देते हुए कहा कि मनस्वी गर्ग ने परिवार के साथ हरिद्वार का सम्मान बढ़ाया है। मनस्वी की उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
बधाई देेने वालों में ओंकारनाथ गर्ग, कमलेश गर्ग, मनीष गर्ग, सोनिया गर्ग, संगीता गर्ग, अनुज अग्रवाल, गीता अग्रवाल, रुद्राक्ष अग्रवाल, बबिता गोयल, नमन गोयल, सीए अनमोल गर्ग, एडवोकेट देवांग गर्ग, गौरी गर्ग, मनोज शर्मा आदि परिवारिक सदस्यों ने बधाई दी।
