जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। श्री गोविंद घाट समिति के नेतृत्व में पूर्व मेयर मनोज गर्ग के सहयोग से काँवड़ियों और पुलिस प्रशासनिक टीम के लिए भोजन उपलब्ध कराया गया। भंडारा कावड़ यात्रा तक जारी रहेगा। पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने सामर्थ्यवान लोगों को भी भंडारे में सहयोग करने के लिए अपील की।
श्रावण मास के प्रथम सोमवार से कावड़ यात्रा तक गोविंद घाट पर भंडारा शुरू किया गया। भंडारे में गोविंद घाट समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने व्यवस्थाए संभालते हुए भोजन तैयार करा कर वितरण कराया। पूर्व महापौर मनोज गर्ग ने एसएसपी अजय सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र सिंह से वार्ता कर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को भोजन उपलब्ध कराया। साथ ही काँवड़ियों को भी भोजन वितरण किया गया। मनोज गर्ग ने बताया कि भंडारा कावड़ यात्रा तक सुचारू रहेगा। भोजन की व्यवस्था गोविंद घाट पर ही तैयार होगी, इसके बाद हाईवे के विभिन्न प्वाइंटों पर वितरण किया जाएगा।
भंडारा व्यवस्था में श्री गोविन्द घाट समिति के अध्यक्ष रमन गुप्ता, महामंत्री ओमप्रकाश वशिष्ठ, राजीव शर्मा, प्यारे लाल भट्ट, उपाध्यक्ष मनीष गर्ग, एससी कुकरेजा, टीम जीवन के महामंत्री अनमोल गर्ग, अमन अरोडा, अंकित शर्मा, राहुल गुप्ता, दीपक शर्मा, कपिल पाल, आयुष राही, हरि वंश शर्मा, जिला बार संघ के सदस्य नीरज गुर्जर आदि का सहयोग रहा।