जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार जल्द ही अस्पतालों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का काम शुरू कर देगा। बीएचईएल को लाइसेंस जारी कर दिया गया है। लाइसेंस की प्रक्रिया कराने में हरिद्वार के पूर्व महापौर मनोज गर्ग का सहयोग रहा है। मनोज गर्ग ने मुख्यमंत्री से लेकर ज़िलाधिकारी से वार्ता करके पूरी प्रक्रिया कराई।उनके प्रयास से अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो सकेगी। जिसका लाभ कोरोना के मरीजो को इलाज के लिए मिलने लगेगा। हालाँकि इस समय मनोज गर्ग स्वम कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने इस समय अपनी चिंता के बजाय जनता हित में कार्य किया है।
पूर्व महापौर मनोज गर्ग का कहना है कि कोरोना काल के चलते पिछले कुछ दिनों से संपूर्ण देश और सभी राज्यों में ऑक्सीजन की कमी को दिखाया गया यह एक बहुत ही चिंताजनक विषय था जिस पर प्रतिक्रिया करना हर किसी व्यक्ति का कर्तव्य है। पिछले कुछ दिन पहले मैंने बी.एच.ई.एल के महाप्रबंधक प्रभारी श्री संजय गुलाटी जी से वार्ता की औऱ उनसे कहा कि सरकारी हॉस्पिटलों के साथ-साथ आप प्राइवेट हॉस्पिटलों को भी ऑक्सीजन उपलब्ध कराएं। जिसके उपरांत गुलाटी जी द्वारा बताया गया कि हम इस विषय में दिल्ली से वार्ता करने के बाद ही आपको कुछ बता पाएंगे।
मुझे खुशी है कि आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी, जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर जी एवं बी.एच .ई.एल के महाप्रबंधक प्रभारी संजय गुलाटी जी के द्वारा तत्काल इस कार्य को किया गया। निश्चित रूप से मैं पूरे हरिद्वार ही नहीं पूरे उत्तराखंड की ओर से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।
मैंने स्वयं जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर जी व मा0 मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी को इस विषय में अवगत कराया। शासन और प्रशासन दोनों के द्वारा यह आश्वासन मिला कि जल्द ही इन प्लांटों को ऑक्सीजन प्रोडक्शन और सरकारी गैर सरकारी प्राइवेट हॉस्पिटलों को भी वितरण की अनुमति मिल जाएगी।
आपको बताते हुए मुझे गर्व हो रहा है अभी-अभी बी.एच.ई.एल के महाप्रबंधक प्रभारी श्री संजय गुलाटी जी से उनके फ़ोन द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई है कि बी.एच.ई.एल के द्वारा ऑक्सीजन बनाने की जो प्लांट है उन्हें चलाने हेतु बीएचईएल को लाइसेंस जारी कर दिया गया है जो जल्द ही कोरोना मरीजो को इलाज के लिए ऑक्सीजन दे पाएगा।
मैं उत्तराखंड सरकार के मा0 मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी, हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर जी व बी.एच.ई.एल हरिद्वार के महाप्रबंधक प्रभारी श्री संजय गुलाटी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने चार दिन पूर्व मेरे द्वारा की गई वार्ता को तत्काल प्रभाव से बीएचएल को ऑक्सीजन वितरण हेतु लाइसेंस जारी कराया, इसके लिए सभी का बहुत धन्यवाद।