फूलगढ़ ग्राम में हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पीड़त परिवारों को सांत्वना देते हुए।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। क्षेत्र के ग्राम फूलगढ़, दुर्गागढ़, गोविंदगढ़ और शिवगढ़ में शराब पीने से हुई कई लोगों की मौत के मामले में हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के साथ भाजपा के तमाम पदाधिकारियों ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिले। उन्होंने पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि शासन स्तर से हर संभव मदद की जाएगी। साथ ही राजनीति करने वालों को सलाह दी कि ऐसे दुख के माहौल में, आपदा की घड़ी में राजनीति न करें, बल्कि पीड़ित परिवारों की मदद की बात करें। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पूरे प्रकरण में दोषियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं।
पथरी थाना क्षेत्र के कई लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से या अन्य कारणों से हुई है। सांत्वना देने पहुंचे सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि उन्हें शासन स्तर से हरसंभव मदद दिलाई जाएगी। किसी भी पीड़ित परिवार को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के मामले में शासन स्तर से सख्त से सख्त कार्रवाई जारी है। संबंधित अधिकारी कर्मचारी निलंबित किए जा चुके हैं। एसआईटी जांच हो रही है जो भी इस मामले में संलिप्त होना पाए जाएंगे। उन सब के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने इस बात के लिए दुख व्यक्त किया है कि कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए शराब वितरित की मानवता के नाते ऐसा नहीं करना चाहिए आज उनके कारण ही कई लोगों की जान चली गई है और परिवार बड़ी दिक्कत में आ गए हैं सांसद ने कहा है कि उनके स्तर से जितनी भी है मदद होगी वह निश्चित रूप से करेंगे। बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था कराएंगे।

फूलगढ़ ग्राम में हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पीड़त परिवारों को सांत्वना देते हुए।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से कहा कि पीड़ित परिवारों के संपर्क में हैं, हर संभव मदद कराई जा रही है। ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए डॉक्टरों की टीम काम कर रही है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ितों को कोई दिक्कत या परेशानी न हो तुरंत इसका समाधान कराया जाएं। उन्होंने विपत्ति में कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं, जोकि ऐसे में ठीक नहीं है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी अपना काम कर रहे हैं। जिला पंचायत प्रत्याशी कुसुम देवी ने कहा कि पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करने का काम किया जा रहा है।

फूलगढ़ ग्राम में हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिला पंचायत प्रत्याशी कुसुम देवी पीड़त परिवारों को सांत्वना देते हुए।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, जिला पंचायत प्रत्याशी कुसुम देवी, जिला महामंत्री किसान मोर्चा धर्मेंद्र सिंह चौहान, पूर्व जिला महामंत्री नितिन चौहान, प्रधान मांगेराम, मेघवाल चौहान, सुभाष चौहान, विनीत, प्रताप सिंह, राहुल चौहान मौजूद रहे।