जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कोरोना महामारी और आर्थिक मंदी को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संकल्प प्रकाश के संयोजक कन्हैया खेवड़िया ने देहरादून पहुंचकर पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल को पानी के बिलों में जो ब्याज जुड़कर आ रहा है, उसे माफ करने के संबंध में ज्ञापन दिया। साथ ही गर्मी शुरू होने पर पेयजल की सप्लाई के लिए सुचारू व्यवस्था की मांग उठाई। जिसपर पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कन्हैया खेवड़िया को आश्वस्त किया कि हर संभव प्रयास जनता के हित के लिए किया जाएगा।
कन्हैया खेवड़िया ने बताया कि जब सन 2017 में तत्कालीन पेयजल मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पन्त को पानी के बिल में विलंब शुल्क के लिए एक ज्ञापन देने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए पूरे प्रदेश का पानी पर लगा विलंब शुल्क माफ किया था। उन्होंने नए पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल से उम्मीद जताई कि जनता के हित में वे अवश्य फ़ैसला लेंगे। कन्हैया खेवड़िया ने बताया कि पूरा साल कोरोना जैसी महामारी में आर्थिक समस्या से जूझ रहा है। अनेको लोगों का रोज़गार पूरी तरह से ठप हो गया है। बच्चों की फ़ीस, घर के ख़र्चे तक नहीं चल रहे हैं। अब पानी के बिलों पर ब्याज जुड़कर आ रहा है। लोगों पर एक अतिरिक्त भार डाल दिया जा रहा है। यदि राज्य सरकार उन्हें ब्याज की छूट दे दे तो उन्हें कुछ राहत मिलेगी। कन्हैया खेवड़िया ने बिशन सिंह चुफाल को नई ज़िम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे जनता हित में विकास की नई रूपरेखा तैयार करेंगे।