गौरव कुमार रसिक
हरिद्वार। जल ही जीवन है, जल बिना सब सुन। लेकिन यह कहावत हरिद्वार में चरितार्थ नहीं हो रही है। नगर निगम की लापरवाही के चलते हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। लेकिन यह किसी को दिखाई नहीं दे रहा है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
बताते चले कि नगर निगम हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित न्यू हरिद्वार पानी की टंकी के नीचे पाइप लीकेज होने के चलते रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है । वही लोगों के घरों में पीने के पानी की किल्लत हो रही है । शिकायत के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कुछ लापरवाह अधिकारियों की वजह से पूरी व्यवस्था बिगड़ रही है।
सरकार के साथ ही विभिन्न सामाजिक संस्थाएं जल संरक्षण अभियान के लिए जनजागरूकता अभियान चला रही हैं। लेकिन नगर निगम मे अधिकारियों की लापरवाही से हजारों लीटर पानी बर्बाद होकर नालियों में बह रहा है। पानी की इस बर्बादी को रोकने के लिए विभाग कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है। पेयजल आपूर्ति को बिछाई गई पाइप लाइन जगह-जगह टूटी हुई है, जिससे पानी की सप्लाई शुरू होते ही सड़क और गलियों में पानी भर जाता है। करीब एक माह पूर्व से पानी की पाइप लाइन टूटी हुई है, इस कारण सडक़ पर पानी भरा हुआ है। जहाँ रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।
नगर निगम के अधिशासी अभियंता मदन सेन ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी जल्द ही टीम को भेजकर समस्या का निराकरण कराया जाएगा।