जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। प्रसिद्धि प्रोडक्सन हाउस द्वारा आयोजित एकजॉटिक पर्सनलिटी शो में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश करते हुए अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बतोर मुख्य अतिथि देश के प्रसिध वैध डॉ एमआर शर्मा, पार्षद श्रीमति पुष्पा शर्मा और भाजपा की महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अन्नू कक्कड ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि वे लगातार अभ्यास करते रहे, ताकि अगले कार्यक्रम में भव्यता के साथ प्रस्तुति दे सकें।
हरिद्वार के एक स्थानीय होटल में प्रसिद्धि प्रोडक्सन हाउस के द्वारा एक एकजॉटिक पर्सनलिटी शो का आयोजन किया गया। जिसमें काफी प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। हरिद्वार से ही नहीं बल्कि आसपास के शहरों से भी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्णायक कमेटी की भूमिका में नीरज त्यागी, अंशु आहूजा, दिव्या पांडे, ज्ञायना चावला अंशिका शर्मा, डोली बजाज, प्रिया आहूजा और रक्षिता रहे। निर्णायक कमेटी के द्वारा जिन बच्चो का कार्यक्रम में चयन हुआ वह क्रमस: प्रगति जैनर, पावनी जैनर, सृष्टि, पीहू, कामिनी, अनवि शर्मा, राकेहिल शर्मा, लक्ष्य शर्मा, अनन्या शर्मा, जानवी शर्मा, साहिल, रिया,एवं दिव्यांश रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप वैध डॉ एमआर शर्मा, पार्षद श्रीमति पुष्पा शर्मा और अन्नू कक्कड रहे।
चयनित किए सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ने के लिए एक मंच चाहिए, जोकि प्रसिद्धि प्रोडक्सन हाउस उपलब्ध कराएगा।
इस कार्यक्रम के आयोजक शशी शर्मा, सिंमरन कौर, प्रदीप शर्मा एवं राजेंद्र सिंह थे। आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम अभी दूसरे शहरों में रखा जायेगा। अन्त में फिनाले के समय मुंबई से किसी सैलीब्रेटी को बुलाने का प्रयास होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने करोना की गाईड लाईन का पालन करते हुए मास्क पहने और सोसल डिसटेंसिंग रखा।
कार्यक्रम के अन्त में पार्षद श्रीमति पुष्पा शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों, गार्जनस और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया गया।