जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति, रानीपुर हरिद्वार द्वारा कृपाल कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में होली स्नेह मिलन का आयोजन करते हुए नवगठित समिति का भव्य स्वागत किया। जिसमें समिति मार्गदर्शक और सलाहकार मंडल व नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों का फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया। साथ ही समिति के भविष्य की कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पर्वतीय बंधु उपस्थित रहे। सभी ने एक मत से पर्वतीय समाज की एकता, भाषा व संस्कृति के संवर्धन हेतु कार्य करने प्रण लिया। इस दौरान सभी ने एक दूसरे के साथ फूलों की होली खेलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान सभी पर्वतीय बंधुओं ने नवगठित कार्यकारिणी, मार्गदर्शक मंडल व सलाहकार मंडल में जेपी जुयाल, दिनेश चंद सकलानी, आरएस रावत, एसपी बोटीयाल, दीपा जोशी, आलम सिंह रावत, प्रमोद डोभाल, श्री महावीर गुसाईं, आरएस उपाध्याय, प्रेम लाल शाह, एलएस रावत, रामपाल रावत, तेजपाल सिंह नेगी को ज़िम्मेदारी दी।
अध्यक्ष-श्रीमती सुमन पंत, उपाध्यक्ष-राजेंद्र सिंह नेगी,दीपा जोशी सुजान सिंह बिष्ट, अमित भट्ट, गौरव रौतेला बने।
सचिव-कैलाश भंडारी, सह सचिव-रविंदर उनियाल, कोषाध्यक्ष-रितेश गौड़, सह कोषाध्यक्ष-राजेश बिष्ट
मीडिया प्रभारी-प्रदीप चंदेल, सह मीडिया प्रभारी-नवीन भट्ट, सोशल मीडिया प्रभारी-सुरेश मोहन अंथवाल को बनाया। सह सोशल मीडिया प्रभारी-महेश खंडूड़ी बने।
प्रवक्ता-आशीष उनियाल, संगठन मंत्री-सुधीर शर्मा, राहुल जोशी का फूल माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में एलपी जोशी, यशोदा रौथान, लक्ष्मी बिष्ट, कमला गुसाईं, सावित्री मोहन सिंह, कठैत गंगा सिंह, मुकेश राणा, विजय पाल सिंह ,बच्ची सिंह, सप्तेश्वर सिंह बडोनी, विष्णु प्रसाद भट, वीरेंद्र सिंह भंडारी, पीएस नेगी, शिव सिंह नेगी, नारायण सिंह रावत, नरेंद्र सिंह भंडारी, प्रकाश सिंह बोरा, भगवती बल्लभ पंत, मनोज मिश्रा, उत्तम सिंह भंडारी, हीरा सिंह रावत, विक्रम सिंह नेगी, अजय कुमार, कुलदीप, दीपक, राहुल जोशी, प्रीतम सिंह, केदार सिंह, दीपक सिंह नेगी, केएन जोशी, मायाराम भट्ट, राजेंद्र सिंह, कमला, सुंदरी, लीलावती, विमला, फूलदइ रीना बोरा, कमलेश्वरी बडोला, सती रावत, अभिनव नियम, श्री चंद्र बटोला, सुनील मेहता, गोविंदी देवी आदि उपस्थित रहे।