जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ 2021 के महामंत्री मनोज गर्ग के साथ पदाधिकारियों ने शाही स्नान के दौरान हरकी पैड़ी पहुँचे नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का भव्य स्वागत किया। साथ ही प्लास्टिक मुक्त कुंभ का संदेश दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई दी।
शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर शाही स्नान हुआ। जिसमें पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ 2021 ने अखाड़ों की पेशवाई का भव्य स्वागत किया। समिति के महामंत्री मनोज गर्ग ने बताया कि पूज्य संतों महापुरुषों का स्वागत एवं अभिनंदन समिति के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारियो ने किया। समिति ने सभी से अनुरोध किया कि सिंगल उस प्लास्टिक का प्रयोग ना करें , जो एक बार यूज के बाद फेंक दी जाती है। और यदि कर रहे हैं तो उसे प्लास्टिक की बोतल में बंद कर ठोस बना ले और इको ब्रिक के रूप में बनाकर पर्यावरण सुरक्षा में अपना योगदान दें। कार्यक्रम के संयोजक आशुतोष शर्मा एवं प्रमोद शर्मा ने जागरुक किया। पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने बताया कि समिति के पदाधिकारी एवं समिति के सदस्य लगातार प्रचार कर रहें हैं। उनका मक़सद है कि एक जन जागरण के माध्यम से पर्यावरण युक्त पॉलिथीन मुक्त कुंभ कराने हेतु सभी से आग्रह करने का काम जारी रहेगा।