जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ 2021 श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी कनखल की पेशवाई का भव्य स्वागत करेगी। पेशवाई की तैयारियों का जायज़ा लेते हुए पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने रूट के बारे में जानकारी ली।
समिति के महामंत्री मनोज गर्ग ने बताया कि कुम्भ महापर्व को भव्य और दिव्य पूज्य संतो द्वारा बनाया जाता है पूज्य संतो के दर्शन करने का सौभग्य मिल रहा है, इसमें पर्यावरण समिति के सदस्य भी खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव परम पूज्य महंत रविंद्र पुरी महाराज का आशीर्वाद लेते हुए अखाड़े की पेशवाई का स्वागत अभिनंदन करेगे। कार्यक्रम के संयोजक आशुतोष शर्मा, प्रमोद शर्मा, संजीव कुमार, कमला जोशी, राजीव जोशी, अरविंद कुशवाह, महेश धीमान पूरी टीम के साथ कार्यक्रम की योजना बनाते हुए तयारी में जुट गए है।
कार्यक्रम का स्थान निकट बूढ़ी माता मंदिर कनखल हरिद्वार होगा।
