जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। परिवहन विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य, आयुर्वेद आदि विभागों के कर्मचारियों ने मेला भत्ता दिए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने एक सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। संयुक्त कर्मचारी मोर्चा जनपद हरिद्वार के पदाधिकारियों और सदस्यों ने महाकुंभ मेला 2021 में होने वाली महंगाई के प्रतिकार स्वरुप मेला भत्ता हर बार कर्मचारियों को दिया जाता है। मोर्चे की मांग है कि 4200 ग्रेड पे की बाध्यता समाप्त करते हुए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और संविदा/आउटसोर्स कर्मचारियों को मेले भत्ते का भुगतान मेला निधि से किया जाए। उन्होंने ज्ञापन मेलाधिकारी दीपक रावत को और कमिश्नर के पीए को दिया गया तथा अपर मेलाधिकारी डा ललित नारायण मिश्रा को दिया।
संयुक्त मोर्चा के सरंक्षक सुरेंद्र तेश्वर, संयोजक राजेन्द्र श्रमिक, सुनील राजोर, बीर सिंह असवाल ने कहा कि कोरोना महामारी होने के बावजूद सब कर्मचारियों और अधिकारियों ने महाकुम्भ मेले में अपना पूर्ण योगदान दिया है। साथ ही आउट सोर्स /संविदा में कार्य कर रहे कर्मचारियों के योगदान को भी नकारा नहीं जा सकता है। कमिश्नर की व्यस्तता के कारण उनका ज्ञापन उनके पीए साहब को दिया गया तथा एक ज्ञापन मेलाधिकारी दीपक रावत अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा को भी दिया गया।
मुख्य संयोजक दिनेश लखेड़ा एवं संयोजक सचिव इंदर सिंह रावत ने कहा कि मेला भत्ता जनपद मुख्यालय के साथ साथ जनपद हरिद्वार के कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलना चाहिए। मोर्चा का मेलाधिकारी और कमिश्नर से अनुरोध है कि सभी को मेला भत्ता दिलाने हेतु स्वीकृति देने की कृपा करेंगे तथा मेला समाप्त होने के15 दिवस में भुगतान दिलाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र तेश्वर, राजेन्द्र श्रमिक, अशोक, सलेख चंद, बीर सिंहअसवाल, राकेश शर्मा, इंदर सिंह रावत, शिवनारायण सिंह, राकेश भंवर, महावीर सिंह चौहान, दिनेश लखेड़ा, सुनील राजोर, अशोक तेश्वर, आत्माराम बेनीवाल, राजेन्द्र चुटैला आदि परिवहन विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य, आयुर्वेद, आदि विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।