जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के आदेश के अनुपालन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की धरपक्कड़ हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष पथरी द्वारा टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली की ग्राम भोवापुर में कुछ लोग शराब बनाने का कार्य कर रहे हैं।
मुखबिर की सूचना पर ग्राम भोवापुर में पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई। जिसमें अभियुक्त दीपक पुत्र सुभाष, सुभाष पुत्र स्वर्गीय फुल्लू निवासीगण भोवापुर थाना पथरी अवैध शराब की भट्टी लगाकर शराब बनाने का कार्य कर रहे थे जो कि पुलिस को देखकर भाग गए। मौके से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब मय शराब बनाने के उपकरण बरामद किए, वह लगभग 150 लीटर लहन नष्ट किया गया। राधे पुत्र स्वर्गीय सुनील निवासी ग्राम भोवापुर थाना पथरी के द्वारा भी अवैध कच्ची शराब बनाने का कार्य किया जा रहा था जो कि पुलिस टीम को देख मौके से फरार हो गया। मौके से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब मय शराब बनाने के उपकरण, भट्टी बरामद की गई। उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना पथरी पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग दर्ज करते हुए अभियुक्त दीपक पुत्र सुभाष, सुभाष पुत्र स्वर्गीय फुल्लू निवासी भोवापुर उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-308/22 धारा 60(1)/62 आबकारी अधिनियम व अभियुक्त राधे उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-310/22 धारा 60(1)/62 आबकारी अधि0 का अभियोग दर्ज किया गया
नाम पता फरार अभियुक्त गण
1- दीपक पुत्र सुभाष निवासी ग्राम़ भोवापुर थाना पथरी हरिद्वार!
2- सुभाष पुत्र स्व0फुल्लू निवासी ग्राम भोवापुर थाना पथरी हरिद्वार!
3- राधे पुत्र स्व0 पप्पू निवासी ग्राम भोवापुर थाना पथरी हरिद्वार!
4 — मंजेश पुत्र चतर निवासी भोवापुर
बरामदगी का विवरण
60 लीटर अवैध कच्ची शराब, गैस भट्टी सिलेंडर व शराब बनाने के उपकरण
पुलिस टीम का विवरण
1-एसओ रविन्द्र कुमार थाना पथरी, एसआई समीप पांडेय चौकी प्रभारी फेरुपुर थाना पथरी, कांस्टेबल नारायण, सुशील, मनीष, सतेन्द्र शर्मा, संदीप राणा, संतोष, सन्नी का सहयोग रहा।