जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ग्राम पंचायत चुनाव के लिए तैयारी कर समाजसेवी युवा नेता पंकज चौधरी को क्षेत्र जमालपुर कलां ग्राम क्षेत्र के समस्त निवासियों का जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। कॉलोनियों में हो रही बैठकों में शामिल हो रहे पंकज चौधरी को समर्थन देते हुए लोगों ने प्रत्याशी बनाने की पैरवी की। बैठक में शामिल हुए लोगों ने आश्वस्त किया वे उनके साथ हैं, पंकज चौधरी ने कहा कि वे क्षेत्रवासियों की समस्याओं से भली भांति परिचित हैं, वे हमेशा उनके लिए कार्य करते रहेंगे।
रविवार को गणपति धाम फेज 3 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संबंधी एक आवश्यक बैठक की गई। जिसमें 23 कॉलोनियों के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में लगभग 500 से 550 लोग उपस्थित रहे। सभी 23 कॉलोनियों ने एकजुट होकर के पंकज चौधरी को प्रधान पद उम्मीदवार घोषित किया। कार्यक्रम में ग्राम सभा जमालपुर के विकास के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

सभी कॉलोनी वासियों की एक सहमति से पंकज चौधरी को समर्थन देने की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में डॉ मनमोहन शर्मा रमा विहार, शर्मिला गणपति धाम फेज 3, शारदा रानी दत्ता गणपति धाम फेज 3, दिगंबर लखेरा गणपति धाम फेज 3, प्रवेश गुप्ता मधु विहार, मालती भारद्वाज कस्तूरी एनक्लेव फेज वन, अभिषेक बसंत विहार फेज 2, हरीश मंदोरी बसंत विहार फेस 1, श्रीकृष्ण वाजपेई वसंत विहार फेस वन, एसके शर्मा संगम विहार, डीपी शर्मा माया विहार फेस वन, मनमोहन पंचोली माया विहार फेस टू, योगी पुरम से रावत जी, लक्की बिहार से प्रमिला भट्ट, राम विहार से रोशनी जी, मंगल मूर्ति से दीप चंद्र दुर्गा विहार से, सुरेश शर्मा हिंदूपुरम से, हरीश शिवानी पुरम से, मनीष मिश्रा मित्र विहार से ललित मोहन आदि शामिल हुए।

सभी ने पूर्ण पूरी कॉलोनी के साथ पंकज चौधरी को समर्थन दिया। अंत में पंकज चौधरी ने सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए अपने समर्थन की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बालचंद ने सभी आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। शांति मंत्र के साथ सभा का समापन किया गया।
पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के साथ-साथ सत्ता के मंत्रियों से मिलकर क्षेत्रवासियों की हर समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकता में रहा है और हमेशा रहेगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हमेशा उनके बीच में बने रहेंगे।