जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। बहुजन समाज पार्टी के लक्सर विधानसभा में हुए कार्यक्रम में पंकज भाटी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी ज्वाइन की। उनका प्रदेश प्रभारी मेघराज जरावरे और नरेश गौतम ने स्वागत करते हुए कहा कि वे पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी का ‘बूथ करो मजबूत’ कार्यक्रम के तहत ग्राम सेठपुर एवं मोहम्मदपुर में बसपा की एक दिवसीय मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश प्रभारी मेघराज सिंह जरावरे, प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम, लक्सर विधानसभा से प्रत्याशी हाजी मोहम्मद शहजाद, जिला अध्यक्ष नाथीराम आदि की मौजूदगी में पंकज भाटी ने सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पंकज भाटी युवा नेता है और पार्टी की नीतियों को प्रचार कर मजबूत करने का काम करेंगे।

पंकज भाटी ने आश्वस्त किया कि वे सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। इस मौके पर डॉ चरण सिंह, जावेद खत्री, मांगेराम महासचिव, चौधरी ओमवीर पंवार, विक्रम सिंह, वेद प्रकाश गुप्ता, पंकज भाटी, नेतराम सोनियाल समेत वरिष्ठ बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।