हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। विभिन्न अपराधिक घटनाओं में शामिल होने वाले 9 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। साथ ही उनपर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखे जाने हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में लक्सर पुलिस द्वारा अपने दैनिक खर्चो की पूर्ति के लिए मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त 07 अभियुक्तो एवं लूट, चोरी, नकबजनी जैसी विभिन्न संगीन आपराधिक घटनाओं में लिप्त 02 अभियुक्तों की हिस्ट्री शीट खोली गई।
अभियुक्तगण नशे/ चोरी तथा लूट की घटनाओं में काफी समय से लिप्त रहे हैं इनके विरुद्ध कोतवाली लक्सर के अलावा अन्य थानों में अभियोग पंजीकृत हैं।
नाम पता अभियुक्तगण
1. जुल्फकार उर्फ बिल्लू पुत्र खलील निवासी ग्राम खडन्जा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार
2. अरशद पुत्र फैय्याज निवासी गढी संघीपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार
3. सरफराज पुत्र नवाब निवासी मौ0 ढाब सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
4. अहसान उर्फ मोटा पुत्र असलम निवासी मौ0 खाराकुंआ सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार
5. सहबास पुत्र शकील निवासी लादपुर खुर्द कोतवाली लक्सर हरिद्वार
6. अरशद उर्फ चुंडी पुत्र गुलजार निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार
7. आकील पुत्र मकसूद निवासी लादपुर खुर्द कोतवाली लक्सर हरिद्वार
8. फरमान पुत्र फुरकान निवासी-ईदगाह सुल्तानपुर लक्सर हरिद्वार
9. उस्मान पुत्र जब्बार निवासी- ईदगाह सुल्तानपुर लक्सर हरिद्वार