जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
पिछले साल तक गुरुग्राम में नौकरी कर चुकी दिल्ली की एक युवती को पहले नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया गया और उसका वीडियो भी बनाया गया। बाद में आरोपी युवक ने जबरन निकाह के बाद चाकू दिखाकर युवती का धर्मांतरण भी कराया। इतना ही नहीं युवती को आरोपी युवक की बुआ ने जबरन गोमांस भी खिलाया। आरोपी युवक के पिता, चाचा समेत कई अन्य ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर इस मामले को दिल्ली की पहाड़गंज थाना पुलिस को स्थानांतरित कर दिया है।
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह गुरुग्राम में नौकरी करती थी, मगर बाद में उसकी नौकरी छूट गई थी। 21 जुलाई 2021 को सैफ मोहम्मद नामक एक युवक से उसकी मुलाकात गुरुग्राम के इफ्को चौक पर हुई। युवक ने उसे नौकरी दिलाने का बहाना बनाकर उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद वह फोन पर बात करने लगा। इसी बीच वह उससे शादी का दबाव बनाने लगा। पीड़िता अलग धर्म-जाति की बात कह उसकी मांग को ठुकराती रही।
सैफ ने रात में तीन बार दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया
पीड़िता ने बताया कि 6 सितंबर 2021 को सैफ मोहम्मद ने रोते हुए फोन किया कि उससे आखिरी बार मिलना चाहता है। वह बिहार जा रहा है। इस पर वह नई दिल्ली स्टेशन पर युवक से मिलने चली गई। यहां युवक ने उसे नशीला खाना खिलाकर दिल्ली के ही पहाड़गंज स्थित एक होटल में ले गया। सुबह जब होश आया तो वह पूरी तरह से नग्न थी। वह युवक पर चिल्लाई तो आरोपी सैफ ने उसे बताया कि रात में तीन बार उससे दुष्कर्म किया है और उसका वीडियो भी बनाया है। इसके बाद आरोपी ने कई बार उससे दुष्कर्म किया।
वहां से आरोपी उसे जबरन बिहार स्थित अपने घर ले गया। वहां युवती का चाकू की नोक पर धर्मांतरण कराया और निकाह किया। इस बीच युवक के पिता और अन्य युवकों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म भी किया। बाद में युवती को युवक ने बुआ के यहां बंधक बनाकर रखा। युवती ने पुलिस को बताया कि सैफ की बुआ ने उसे जबरदस्ती गोमांस खिलाया। उसके चाचा ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
छह महीने तक रही पीड़िता आरोपियों के चंगुल में बंधक बनकर
पीड़िता के अनुसार वह करीब छह महीने तक वह आरोपियों के चंगुल में बंधक बनकर गुरुग्राम में भी रही। एक दिन वह मौका पाकर डायल-112 पर फोन कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाने लेकर पहुंची।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 मई को उसकी शिकायत पर सेक्टर-10 थाना की पुलिस आईपीसी की धारा-376डी, 323, 328, 506 और 66ई के तहत यह मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच दिल्ली के पहाड़गंज थाने को ट्रांसफर कर दी है।