कारोबारी महंत गोविंद दास

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के संतों की आपसी लड़ाई में स्थानीय विधायक मदन कौशिक का नाम घसीटना अखाड़े के संतों को भारी पड़ता नजर आ रहा है। इन संतों द्वारा शहर विधायक मदन कौशिक पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जांच के लिए एक पत्र लिखा था, जिसके बाद रोशनाबाद कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने अखाड़े के इन सभी संतों को कानूनी नोटिस भेजकर 3 दिन में आरोपों पर जवाब मांगा है या आरोपों का खंडन करने को कहा है। ऐसा ना करने पर सभी संतों के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर करने की चेतावनी दी गई।