जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। 37 वीं यूथ अंडर 16 नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की राष्ट्रीय टीम के लिए अंडर—16 (बॉयज एंड गर्ल्स) खिलाड़ियों का चयन किया गया। चैंपियनशिप 27 दिसंबर तक इंदौर मध्यप्रदेश में खेली जाएगी। चयनित खिलाड़ियों के सम्मान में समारोह नेहरू युवा केंद्र के सचिव सुखबीर सिंह ढींढसा के सानिध्य में किया गया।
रविवार को नेहरू युवा केंद्र में आयोजित सम्मानित समारोह में डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि बालक वर्ग टीम में डीएवी पब्लिक स्कूल मृदुल चौहान एवं अयान बत्रा, डीपीएस रानीपुर के अभिषेक चुग को चुना गया।
बालिका वर्ग में डीपीएस की छात्रा मदुरई, श्वेता, अंकिता का चयन हुआ। संजय चौहान ने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र के सचिव सुखबीर सिंह ढींढसा ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिल रही है। कोच के रूप में मयंक कंडारी ने भूमिका निभाई। समाजसेवी एवं व्यवसायी विकास गर्ग ने खिलाड़ियों को ट्रैक सूट प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेरठ के एआरटीओ कुलदीप सिंह, आचार्य सुधांशु, डॉक्टर सुमित्र पांडे, आलोक चौधरी, शिवम अहूजा, समाजसेवी धर्मेंद्र बिश्नोई, विकास बाली, अमित साहनी ( देवभूमि स्टील्स), ललित शर्मा आदि शामिल हुए।