जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। अखिल भारतीय ब्राहमण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष पंडित विपिन शर्मा ने कहा कि माता बहनों के साथ सभी महिलाओं का आदर एवं सम्मान सनातन धर्म के लोगों की प्राथमिकता रही है। लेकिन आज विक्षिप्त विकृति मानसिकता के लोगों ने महिलाओं के साथ जो व्यभिचार किए हैं, उनसे गहरा आघात पहुँचा है। लेकिन उन्हें समाज के लोग स्वीकृत नहीं कर रहे हैं, बल्कि त्रिष्कार कर सज़ा दिलवाने का काम कर रहे हैं।
महिला दिवस के अवसर पर मां गंगा के पावन तट पर अखिल भारतीय ब्राहमण एकता परिषद जिला इकाई हरिद्वार की ओर से समाज के उस वर्ग की महिलाओं का सम्मान किया गया जिन्हें दिवसों के नाम पर भी उपेक्षित छोड़ दिया जाता है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंडित विपिन शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सभी को साथ लेकर चल रहा है। उसी के साथ निर्बल वर्ग की महिलाओं का सम्मान कर विचारधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
गढ़वाल मंडल संयोजक पंडित प्रदीप शर्मा, जिला महामंत्री पंडित विकास शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंडित जुगल किशोर पाठक, कोषाध्यक्ष पंडित उमाकांत ध्यानी, सह कोषाध्यक्ष पंडित विनोद घिल्डियाल, सचिव पंडित आनंद बर्थवाल, संगठन मंत्री पंडित कपिल शर्मा, पंडित संदीप शर्मा, पंडित मांधाता गिरी, पंडित दिनेश गिरी, पंडित सुशील शर्मा एवं अन्य ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
