जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने आंदोलन के तहत दो घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया है। उन्होंने सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीएम से जांच करने की मांग उठाई, साथ ही चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद शाखा हरिद्वार ने प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा की अध्यक्षता में तीसरे चरण के लिए कर्मचारियों की पदोन्नति और टेक्निकल करने की मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत दो घंटे का कार्य बहिष्कार सोमवार से शुरू कर दिया गया। दिनेश लखेड़ा ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को शासन प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है, लेकिन इस बार उन्होंने आंदोलन मांगों के पूरी न होने तक जारी रहेगा।

मेला अस्पताल में धरना प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य कर्मचारी।

प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक धवन, जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह, जिला मंत्री राकेश भंवर, उपाध्यक्ष मूलचंद चौधरी ने कहा कि कर्मचारियों की मांग जब तक पूरी नही होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वरिष्ठ सलाहकार सुरेश चन्द्र, कमल कुमार, संदीप शर्मा ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार कार्यालय ने सम्मान पत्र में बहुत बड़ा पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए अपने कार्यालय के तीन कर्मचारियों का नाम सम्मान के लिए भेज दिया। जिस पर संगठन ने जिलाधिकारी से इस संबंध में निष्पक्ष जांच की मांग की है। सीएमओ की तानाशाही के खिलाफ नारेबाजी की।
बैठक में शिवनारायण सिंह, दिनेश लखेड़ा, दीपक धवन, मूलचंद चौधरी, राकेश भंवर, सुरेश चंद्र, कमल कुमार, संदीप शर्मा, छत्रपाल सिंह, अजय कुमार, शीशपाल आदि ने भाग लिया।