जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों भेल सहित अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण एवं श्रम कानूनो के परिवर्तन के विरोध में भेल में कार्यरत समस्त 25 ट्रेड यूनियनों द्वारा केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया।
भेल हरिद्वार में फाउण्ड्री गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें सर्वप्रथम यूनियनों के पदाधिकारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करके अपना आक्रोश प्रदर्शित किया तथा एक द्वार सभा का आयोजन किया। जिसका संचालन संयुक्त रुप से एटक हीप के महामन्त्री सन्दीप चौधरी एवं एटक सीएफ एफपी के महामंत्री सौरभ त्यागी ने किया तथा सभा की अध्यक्षता सीटू के महामंत्री केएस गुसाई ने की।
इस दौरान इंटक, हीप के महामंत्री राजबीर सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा श्रम क़ानूनों में परिवर्तन करके श्रमिको को बंधुआ मजदूर बनाने की साजिश की जा रही है। कार्य के घंटो को भी बढाए जाने का प्रावधान किया जा रहा है जिसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
एचएमएस, हीप के महामंत्री मनीष सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण के जरिये श्रमिको के रोजगार में प्राप्त सुविधाओं कटौती करना चाह रही है और ओने पौने दामो पर बेचकर कुछ पूँजिपतियों को लाभ पहुँचाया जा रहा है।
हैवी इलैक्ट्रिक्ल वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं भेल प्रबन्धन मिलीभगत करके भेल का निजीकरण करना चाहते है जोकि देश के साथ एक धोखा है एवं इसको बर्दाश्त नहीं किया जायेगा चाहे हमे इसके लिए जाकर दिल्ली में आन्दोलन करना पडे।
बीएमएस, (हीप ) के महामंत्री सन्दीप कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार के खिलाफ हम सभी को मिलकर लडना होगा एवं यह लडाई अपना रोजगार बचाने की लडाई है तथा सरकार के इन फैसलों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा।


सभा की अध्यक्षता कर रहे सीटू के महामंत्री केएस गुसाई ने कहा कि केन्द्र सरकार धीरे-धीरे सभी सार्वजनिक क्षेत्रो का निजीकरण करना चाहती है एवं इससे प्राप्त पैसों से अपना बजटीय घाटा भरना चाहती है। यह केन्द्र सरकार की संकिर्ण सोच को दर्शाता है। केन्द्र सरकार हठधर्मिता पर अडी है ऐसे में हम सभी श्रमिकों को भी मुहतोड जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा।
प्रदर्शन के दौरान एटक, (सीएफएफपी) के का. अध्यक्ष आईडी पन्त, हेमु के महामंत्री मोहित कुमार शर्मा, भेल कर्मचारी परिषद के महामंत्री अमित चौहान, एटक (हीप) के अध्यक्ष मनमोहन कुमार, बीयूकेएम के का. अध्यक्ष रितेश सिंहल सीटू के का. अध्यक्ष विरेन्द्र नेगी, बीएमटीयू के महामंत्री अवधेश कुमार, बीएसएसयू के महामंत्री पीडी गुप्ता, बीयूकेएम के रितेश सिंहल सहित विभिन्न यूनियनो के मुकुल राज, रविप्रताप राय , पंकज शर्मा, राकेश मालविय, सुभाष पुरोहित, चंद्रशेखर चौहान, परितोष कुमार, अमृत रंजन, संतोष तिवारी , अश्वनी चौहान, गौरव औझा, राधेश्याम सिंह, राजकिशोर, नईम खान, इमतियाज, जितेन्द्र पटेल, सुनिल कुमार, संकल्प त्यागी, अजित सिंह, दीपक कुमार, रामसंजीवन, सुनिल कुमार सहित सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।