जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस के हरिद्वार से प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी नामांकन पत्र जमा कर मैदान में उतर गए हैं। उन्हें संत—महंतों के साथ सभी वर्ग का अपार जन समर्थन मिल रहा है। बेदाग छवि होने के चलते हुए सतपाल ब्रह्मचारी के प्रति सभी लोगों का रूझान है। शहरवासियों को उनसे उम्मीद है कि धर्मनगरी हरिद्वार की कायाकल्प कर सकेंगे। उनका चुनावी कार्यालय सैनी आश्रम में खोला गया है।
बृहस्पतिवार को सतपाल ब्रह्मचारी ने अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया। नामांकन पत्र जमा करने से दो दिन पूर्व उन्होंने सैनी आश्रम में चुनावी कार्यालय खोलकर गतिविधियां तेज कर दी। उन्होंने ताबड़तोड़ जनसंपर्क भी चलाया हुआ है। वे जिस मोहल्ले में भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचते हैं, लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। सतपाल ब्रह्मचारी का कहना है कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राज्य सरकार ने हरिद्वार में गंगनहर पर कई पुल बनवाए। जिस भूमिगत लाइन का श्रेय भाजपा ले रही है, उसका शिलान्यास कांग्रेस ने 2008 में किया था।
कांग्रेसी एकजुट होकर कर रहे सहयोग
हरिद्वार के कांग्रेसी नेता एकजुट होकर सतपाल ब्रह्मचारी का चुनाव में सहयोग कर रहे हैं। सभी मंडल के अध्यक्षों के साथ मेयर अनीता शर्मा पूरे प्रचार प्रसार में उनके साथ रहतीं हैं। इसी के साथ उनके प्रत्याशी बनने से सभी में उत्साह है।