जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के पदाधिकारी नवनियुक्त महानिदेशक डॉ तृप्ती बहुगुणा से मिलकर उनको पुष्प गुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने उनसे अनुरोध किया कि कर्मचारियों की पदोन्नति और पौष्टिक आहार भत्ता, एक माह का मानदेय, जोखिम भत्ता, के लिए बात रखी। जिस पर उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही में इस संबंध में वार्ता कर आपकी मांगो का निस्तारण करूंगी। संघ ने महानिदेशक का आभार व्यक्त किया। मिलने वालों में दिनेश लखेड़ा, नेलसन अरोड़ा, नवीन शर्मा, नवीन नवानी, लेब टेक्नीशियन एसो से जिलाध्यक्ष महावीर चौहान भी स्वागत में शामिल हुए।
